Trending Now












बीकानेर,आज प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिलकर आगामी एक अगस्त को बीकानेर जिला मुख्यालय के घेराव व किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुचित किया*

शेरेरा:– भारतमाला सड़क परियोजना एनएच754K पर शेरेरा में इंटरचेंज कट पॉइंट की मांग को लेकर चल रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा, इस धरने को आस पास के गांवों और भामाशाहों का हर प्रकार से सहयोग मिल रहा है जिससे प्रतिदिन धरना स्थल पर लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।। धरने स्थल पर संघर्ष कमेटी 1 अगस्त को बीकानेर जिला मुख्यालय घेराव के लिए गठित करके डोर टू डोर जनसंपर्क करने की रणनीति तैयार करने का ऐलान किया है।।
*धरना स्थल पर इन्होंने किया सम्बोधित।।*
धरना स्थल पर सीताराम सियाग ने बताया कि आज आस पास के गांवों के हजारों लोग जुटे जिनको अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया जिनमें कांग्रेस नेता डॉ राजेन्द्र मूण्ड,रामनिवास कुकणा पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष,रामदयाल गोदारा पुर्व सरपंच कतरियासर ,
भगीरथ गोदारा, सुखराम गोदारा गणपत गोदारा, महेंद्र गोदारा, भारतमाला किसान संघर्ष समिति जिलाअध्यक्ष छोगाराम तर्ङ,पूर्व सरपंच परमेश्वर सारस्वत, पुनीत स्वामी, प्रभुराम मुण्ड, रामकिशन बुड़िया, भगवानाराम गोदारा,तनाराम गोदारा, विनोद गोदारा, हंसराज गोदारा,सत्यनारायण गोदारा,मदन मुण्ड,रामगोपाल मुण्ड,मूलाराम गोदारा,कोजूराम सारस्वत मोहन सारस्वत,,मरुप्रदेश के जेठाराम गोदारा, आदि मौजूद रहे।।

Author