Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,शिव महापुराण कथा श्रवण करने पर दुख से मुक्ति, जीवन जीने की युक्ति, शक्ति और प्रभु की भक्ति प्राप्त होती है। जो जीवात्मा भगवान के सम्मुख रहता है, नाम जप करता है, वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है। शिव आराधना से ज्ञान, वैराग्य, क्षमा एवं भक्ति की प्राप्ति होती है। शिव की कृपा से ही सत्संग की समृद्धि मिलती है। यह बातें टेऊ गांव के बाबा रामदेव मंदिर में चल रही शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथावाचक पंडित चंद्रमोहन पंचारिया ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस घर में शिव पुराण की कथा होती है वह घर तीर्थ के समान पवित्र हो जाता है। मनुष्यों के पाप नष्ट हो जाते हैं। शिव कथा श्रवण करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि जहां शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाती है वहां पर शिव का निवास हो जाता है। कथा के तीसरे दिन शनिवार को शिवपूजन महिमा, पार्थिव लिंग अभिषेक, विभिन्न पुष्प एवं जलधारा पर विस्तृत प्रसंग सुनाया गया। बहू ही सुन्दर झांकी के साथ आदिशक्ति मां जगदंबा के सती रूप में प्राकट्य बड़े धूमधाम से मनाया गया। अगर सिंह परिहार ने बतया कि कथा को सुनने के लिए दूर दूर से भक्त जन आते हैं।

Author