Trending Now




बीकानेर,नोखा नगर पालिका द्वारा 23 दिसंबर 2022 को कटला चौक पर लगाई जाने वाली महाराजा गंगा सिंह व चौधरी सुगनचंद पारख की प्रतिमाओं के लिए ई-टेंडर जारी किया गया था. नगर अध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि प्रतिमाओं की नींव ग्रेनाइट पत्थर से आरसीसी का ढांचा बनाकर, 9 फीट ऊंचाई के घोड़े पर बैठे महाराजा गंगा सिंह की प्रतिमा और चौधरी सुगनचंद पारख की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.प्रतिमाएं अष्टधातु से बनेंगी जिसमें 75 प्रतिशत तांबा, टिन, निकिल, जिंक आदि इटेलियन लॉस्ट वैक्स विधि से तैयार किया जाएगा। नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र बापेडिया ने बताया कि नगर पालिका नोखा द्वारा नगर पालिका निधि से 31.50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई प्रतिमा व चौकी करीब 3 माह में बनकर तैयार हो गई है.

वर्क ऑर्डर जारी
गौरतलब है कि 28 जून 2021 को हुई बोर्ड बैठक के प्रस्ताव क्रमांक 4 में उक्त दोनों प्रतिमाओं को स्थापित करने के प्रस्ताव के साथ नगर पालिका नोखा द्वारा सर्वसम्मति से संभागायुक्त को भेजा गया था, जिस पर 11 अक्टूबर 2022 को स्वीकृति मिलने के बाद 24 नवंबर 2022 को होने वाली बोर्ड बैठक के एजेंडे क्रमांक 3 में नगर उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा एवं सदस्य धनराज गोलचा, डॉ. सीताराम पंचारिया, मोहनदान बारठ, देवकिशन चांडक, जेठाराम कुमावत, कैलाश कंवर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. , विभा अचलिया। बीकानेर के जूनागढ़ किले के सामने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में महाराजा गंगा सिंह की प्रतिमा के समान बनवाने के लिए समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। जिसके बाद वर्क ऑर्डर जारी किया गया।

Author