बीकानेर-किसान केसरी रामेश्वर डूडी के त्वरित स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना के उद्देश्य से एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के आव्हान पर आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय स्थित देव जसनाथ खेजड़ी संस्थागत वन में बड़ी संख्या में खेजड़ी के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष होने के साथ ही पवित्र और पूजनीय है।खेजड़ी वृक्षारोपण और पालन से पुण्य की प्राप्ति होती है।लोकपरम्परा व शास्त्रानुसार मन्नत पूरी करने के उद्देश्य से भी खेजड़ी का पूजन किया जाता है।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव श्रीकृष्ण गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, पूर्व सरपंच राजपाल कुल्हरी, पार्षद सुभाष स्वामी, सचिव पूनम भाम्भू , सीताराम डूडी, मनीष डूडी,अरुण थोरी,महेन्द्र गाट,मनोज मूँड़,शंकर ,गिरधारी कुकना ,अजय कुमार,मनोज थोरी,देवीलाल पुनिया,विकास आदि ने भागीदारी निभाई और सभी ने देव जसनाथजी से रामेश्वर डूडी के जल्द व उत्तम स्वास्थ्य के साथ आमजन के बीच लौटने की प्रार्थना की।