












बीकानेर,मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंगमंच पर किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डाॅ. अनुराधा सक्सेना, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश मिश्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रबंधक मणिशंकर हर्ष सहित राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में गत दो वर्षों में महिला कल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिससे महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान महिला निधि के माध्यम से जिले के विभिन्न ब्लॉक की सात महिलाओं को 1 करोड़ 74 लाख रुपए ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।
