Trending Now




बीकानेर,फ्री लैपटॉप पाने का विद्यार्थियों का सपना अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। पिछले तीन साल से स्टूडेंट लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को हर साल लैपटॉप वितरित किए जाते हैं, लेकिन पिछले तीन साल से फ्री लैपटॉप योजना केवल कागजों में दफन हो कर रह गई है। सरकार ने शुरुआत में इस योजना का जोर शोर से प्रचार-प्रसार कर लंबे चौड़े दावे किए, लेकिन समय बीतने के साथ ही योजना ठंडे बस्ते में दिखाई पड़ रही है। फ्री लैपटॉप मिलने का छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे है। अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया है कि राजस्थान के कितने छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप मिल पाएंगे। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से इनकी कोई सूची भी जारी नहीं की गई है।
-तीन शैक्षणिक सत्रों के लैपटॉप बाकी
फ्री लैपटॉप योजना पर राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है। शैक्षणिक सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 के लैपटॉप का वितरण होना अभी शेष है, जबकि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा 8 वीं, 12 वीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं। इसके बावजूद अब तक शिक्षा विभाग की ओर से लिस्ट जारी नहीं की गई। ऐसे में यह योजना धीरे धीरे कागजो में दफन होती जा रही है। वहीं राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल के शैक्षणिक सत्र में प्रमोट हुए छात्र-छात्राओं को योजना के तहत लैपटॉप का वितरण होगा या नहीं, इसको लेकर अभी असमंजस है। सरकार डिजिटल पढ़ाई के लिए स्कूलों में प्रोजेक्ट उपलब्ध करवा रही है।

Author