Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के बीकानेर में आठवें राजस्थान राज्य सम्मेलन आज दूसरे दिन विभिन्न प्रस्तावों व नई कमेटी के चुनाव के साथ संपन्न हो गया है, राज्य सम्मेलन में बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव, मनरेगा को मजबूत करने का प्रस्ताव, महिला मजदूरों, दलितों के हितों के मुद्दे पर सम्मेलन में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, सम्मेलन में राज्य सचिव पवन दुग्गल द्वारा पेश राज्य कमेटी की रिपोर्ट पर 26 साथियों ने विचार रखकर बहस में हिस्सा लिया, यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड दुर्गा स्वामी, राम रतन बागरिया की अध्यक्षता में सम्मेलन की कार्य वाही चली थी , खेत मजदूर यूनियन के नेशनल सचिव बी वेंकटेश, नेशनल सह सचिव विक्रम सिंह पर्यवेक्षक के रूप में मंचस्थ रहे, सम्मेलन में नई राज्य कमेटी का चुनाव किया गया जो आगामी तीन साल के लिए राज्य में कार्य करेगी , सम्मेलन में 25 सदस्य राज्य कमेटी का चुनाव किया गया, सम्मेलन ने नई कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष राम रतन बागरिय, प्रदेश सचिव पवन दुगल, प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंग छींपा, भुरामल स्वामी, मनी राम मेघवाल, प्रदेश सयुंक्त सचिव रघुवीर वर्मा, दुर्गा स्वामी, पाला राम, पूर्ण सिंह चुने गए, सम्मेलन में राज्य कमेटी में सदस्य के रूप में बीकानेर से राजेंद्र सिंह भाटी, चारु चौधरी, भँवर लाल लाखुसर सहित कुल 12 सदस्य चुने गए, सम्मेलन मे कुल छ सत्र हुए, जिसमें आगामी राणनिति सहित भावी कार्य क्रम तय किये गए,सम्मेलन में बड़ी संख्या में मजदूर व महिला मजदूर भाग लिया , सम्मेलन में मुख्य वक्ता बी वेंकटेश ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की नई टीम प्रदेश के खेत मजदूरों के हित हेतु कार्य करते हुए खेत मजदूरों के संघर्ष को आगे बढायेगी, समापन भाषण देते हुए विक्रम सिंह ने बीकानेर की जनता को सम्मेलन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, स्वागत कमेटी के अध्यक्ष कॉमरेड गिरधारी महिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,सम्मेलन हम होंगे कामयाब के नारों के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ!

Author