Trending Now

बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो 2026 के अंतर्गत स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया दिनांक 4 जनवरी 2026, रविवार को शाम 5.00 बजे मंडल कार्यालय, बीकानेर में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई।
स्टॉल आवंटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्व्ब्ज् श्री अनुज ढाल टाइटल स्पॉन्सर बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक श्री दीपक जी अग्रवाल,स्पॉन्सर लोटस ग्रुप के श्री अशोक जी मोदी, टी.एन. ज्वेलर्स के प्रबंधक , जे.डी. मिनरल्स के सकरनी ग्रुप से शंकरलाल जांगिड़, को-स्पॉन्सर राजाराम धारणिया ग्रुप के प्रबंधक रामकिशन धारणिया, श्रीमती ज्योति सुखानी, मीडिया पार्टनर भोज पेंटर के मनोज सोलंकी, ट्रेड फेयर के सांस्कृतिक कार्यक्रम के सहयोगी लोकराग फाउंडेशन के डायरेक्टर आनंद आचार्य सहित बीकानेर के प्रमुख व्यापारी व उद्योगपतियों कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी व सभी पदाधिकारियों व कार्यकारी सदस्यों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया से स्टॉल आवंटन का कार्य संम्पन्न हुआ । ट्रेड फेयर प्रबंधक समिति के दर्शन जैन सांड ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रतिभागी स्टॉल धारकों के नाम एवं स्टॉल कैटेगरी की सूची तैयार की गई, जिसके पश्चात सभी नामों को अलग-अलग पर्चियों पर लिखकर सीलबंद बॉक्स में डाला गया। इसके बाद उपस्थित स्टॉल धारकों एवं मंडल प्रतिनिधियों के समक्ष एक-एक कर पर्चियां निकाली गईं और उसी क्रम में स्टॉल नंबर एवं लोकेशन का आवंटन किया गया।
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया कि सभी स्टॉल होल्डर्स को समान अवसर मिले , प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहे
स्टॉल साइज व कैटेगरी के अनुसार ही आवंटन किया गया । लॉटरी पूर्ण होने के पश्चात सभी स्टॉल धारकों को उनकी स्टॉल लोकेशन एवं नंबर की जानकारी लिखित एवं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाई गई। साथ ही आयोजन स्थल का लेआउट भी साझा किया गया ताकि स्टॉल धारक अपनी तैयारी समय पर कर सकें।
व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल राठी ने कहा कि यह आयोजन बीकानेर के व्यापार एवं उद्योग को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय व्यापारियों, उद्यमियों और उद्योगपतियों को अपने उत्पादों व सेवाओं के प्रदर्शन के लिए एक सशक्त और प्रभावी मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेड फेयर के माध्यम से न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नए व्यापारिक अवसरों का भी सृजन होगा। इसके साथ कार्य समितियां की घोषणा भी कि गई।
श्री राठी ने इस अवसर पर ट्रेड फेयर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी स्पॉन्सर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना इस स्तर का आयोजन संभव नहीं हो पाता। साथ ही उन्होंने सभी स्टॉल धारकों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने स्टॉल बुकिंग कर इस आयोजन पर विश्वास जताया और इसे भव्य स्वरूप देने में अपना योगदान दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह ट्रेड फेयर सभी प्रतिभागियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और बीकानेर के व्यापारिक विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव संजय जैन सांड ने सभी स्टॉल धारकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंडल का उद्देश्य सभी व्यापारियों को एक समान मंच प्रदान करना है, जिससे बीकानेर के व्यापार, उद्योग एवं स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल सके। उन्होंने विश्वास जताया कि बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो 2026 शहर के व्यापारिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ एवं सभी स्टॉल धारकों ने लॉटरी प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम मघाराम गोदारा, वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रेम रतन जोशी, परविन्द्र सिंह राठौड़,सुशील कुमार यादव, ईमरान राठ़ोड, जनक प्रकाश हर्ष, बजरंग लाल सेवग, शंकर लाल अग्रवाल, दर्शन जैन,सत्यनारायण सिंगोदिया, तोलाराम चाण्डक, भंवर सिंह राजपुरोहित, विनोद भोजक, शिव सिंह शेखावत, किशन लोहिया, सत्यनारायण बोहरा, जय दयाल डूडी, राम अरोड़ा,रतन लाल सोमाणी, विजय तातेड़,शांतिलाल कोचर, राम अरोड़ा मौजूद रहें। मंच संचालन किशन लोहिया ने किया ।

Author