












बीकानेर,भूतपूर्व सैनिक हमारी आज बान और शान का प्रतीक हैं जिन पर हमें गर्व है।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बीकानेर में भूतपूर्व सैनिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के प्रथम कमांडर जनरल के एम करियप्पा के सेवा निवृत होने के दिवस को हम सब पूर्व सैनिक दिवस मनाते हैं,उसी के तहत हम यहां एकत्र हुए हैं।
सेवा निवृत कर्नल मोहन सिंह धुंपालिया ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे प्रसिद्ध सेनाओं में से एक हैं।उन्होंने जनरल सगत सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि वे भारतीय सेना के हीरो थे और गोवा की आजादी भी उनकी बदौलत मिली।कार्यक्रम में 13 ग्रेनेडियर्स के वीर चक्र विजेता एवं भारत पाक युद्ध में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले ब्रिगेडियर जगमाल सिंह, ग्रेनेडियर्स के मरणोपरांत वीर चक्र विजेता एवं 1965 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले मेजर पूर्ण सिंह,सिख रेजिमेंट के मरणोपरांत शौर्य चक्र विजेता,1982 में नागालैंड में उग्रवादियों का दमन करने वाले मेजर रणवीर सिंह, पेरा के 1982 में सन रे में साहसिक प्रदर्शन करने वाले कर्नल हेम सिंह शेखावत,1962,65 एवं 1974 के युद्धों में श्रेष्ठ प्रदर्श करने वाले एवीएसएम,पीवीएसएम लेफ्टिनेंट जनरल चिमन सिंह को सम्मानित किया गया।वहीं वीरांगनाओं में राइफलमैन नारायण सिंह पलाना की पत्नी पूनम कंवर,नायक ओम प्रकाश खाजूवाला की पत्नी निर्मला देवी,सूबेदार सांवरमल खीचड़ की पत्नी मंजू देवी,सूबेदार मगन लाल बिस्सा की पत्नी डॉ.सुषमा बिस्सा एवं सुबेदार सज्जन सिंह की पत्नी कौशल्या देवी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक,उनके परिजन इसके सिविलियन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कर्नल हेम सिंह शेखावत,मांगू सिंह लोहा,ओंकार सिंह भाटी,प्रभु सिंह शेखावत सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित थे
