छत्तरगढ़,सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर छत्तरगढ़ पुलिस ने सोमवार रात्रि को कार्रवाई करते हुए 40 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक जने को कार साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनपीडीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच पूगल थानाधिकारी महेश कुमार को सौंपी गई है। थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश दिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार तहत सोमवार मध्य रात्रि गश्त दौरान भारतमाला सड़क परियोजना की सड़क सत्तासर-सूरतगढ़ मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखीं थी। इसी दौरान सत्तासर तरफसे आ रही सफेद रंग की कार को रोककर छानबीन की तो
दो प्लास्टिक थैलों में 40 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला तथा कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम भजनलाल बिश्नोई (29) निवासी विष्णु ढाणी फ्लोदी जोधपुर बताया गया। गौरतलब है कि छत्तरगढ़ पुलिस थानाधिकारी जय कुमार
भादू की टीम द्वारा क्षेत्र में नशे के व्यापार खिलाफ 100 दिनों में लगातार आठवीं कार्रवाई है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दयानंद, सिपाही कुलदीप, जगदीश गोदारा, कर्मसिंह, उम्मेदसिंह, जितेन्द्र व चालक गोकरननाथ आदि शामिल थे।