जोधपुर जिले के बाप कस्बे में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया पंजाब का एक तस्कर मेडिकल जांच के दौरान अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। किसी धावक के समान तस्कर ने ऐसा फर्राटा भरा कि पीछे भागे पुलिस जवानों की सांसें फूल गई और वे थक कर बैठ गए। कल दोपहर से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस ने खिदरत गांव से पंजाब निवासी गुरजतसिंह को साढ़े पांच किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। उसका मेडिकल कराने के साथ ही कोरोना जांच के लिए एक एएसआई धन्नाराम दो कांस्टेबल के साथ बाप अस्पताल पहुंचे। एएसआई कोरोना जांच की प्रक्रिया पूरी करने में उलझ गए। इस दौरान दोनों कांस्टेबल को चकमा देकर गुरजतसिंह वहां से भाग निकला। उसे भागते देख पुलिस को होश उड़ गए और उसके पीछे भागे। गुरजतसिंह बहुत तेजी से भागा और थोड़ा देर में पुलिस की नजर से ओझल हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि हाइवे पर पहुंच वह किसी ट्रक में सवार होकर भाग निकला। उसके भागते ही पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी करवा कर वहां से निकलने वाले वाहनों की जांच शुरू की, लेकिन तस्कर का कोई पता नहीं चल पाया। जांबा औप बाप पुलिस थाने की टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया है।