
बीकानेर,(ताल छापर), प्रसिद्ध काले हिरणों के अभयारण्य ताल छापर क्षेत्र के जैतासर गांव में इन दिनों धार्मिक वातावरण बना हुआ है। भंवरलाल पांडिया के निवास स्थान पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। जसनाथ स्कूल के प्रधानापक अशोक प्रजापति एवं सहयोगी पंडित गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कथा का छठा दिन रहा। कथा का वाचन वृंदावन से पधारे पूज्य महंत श्री भरत शरण जी महाराज के मुखारविंद से हो रहा है, जिसे श्रद्धालु झांकियों के माध्यम से भी देख रहे हैं। कथा के प्रमुख प्रसंग इस प्रकार रहे!
पहला दिन: राम नाम की महिमा, दूसरा दिन: सती चरित्र एवं शिव विवाह, तीसरा दिन: नारद मोह एवं राम अवतार जन्मोत्सव, चौथा दिन: बाल लीलाएं, पुष्प वाटिका एवं धनुष यज्ञ, पाँचवां दिन: केवट प्रसंग
छठा दिन आज चित्रकूट एवं भरत चरित्र कथा मे केशरीचन्द , सत्यनारायण , प्रहलाद , श्यामसुन्दर , ओमप्रकाश ,चम्पालालजी, रामनिवासजी,सीताराम , रामदेवजी, जयगोपालजी, राकेशजी, चिरंजीवजी, राजेन्द्रजी एंव पांडिया परिवार सहित समस्त ग्रामवासी श्रद्धा से सम्मिलित हो रहे हैं। आयोजन को लेकर गांव में भक्ति एवं उत्सव का वातावरण बना हुआ है। जो श्रद्धालु दूर-दराज हैं वे भी भरत शरण जी महाराज के YouTube चैनल के माध्यम से इस कथा का आनंद ले सकते हैं।कथा का समापन नौवें दिन भव्य झांकी एवं राम राज्याभिषेक के साथ होगा।