Trending Now




बीकानेर,जिस प्रकार रोजाना दवाई लेने से व्याधि दूर हो जाती है उसी प्रकार निरन्तर जिनवाणी रूपी औषधि लेने से जीवन उद्धार हो जाता है। उक्त प्रवचन साध्वीश्री सौम्यप्रभाजी ने सोमवार को रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में व्यक्त किए। बीकानेर कोचर कुलदीपिका साध्वीश्री सौम्यदर्शनाजी ने अठम तप की महिमा बताते हुए कहा कि तप ऐसी चीज है जो लौकिक व पारलौकिक सुखों की प्राप्ति देता है तथा पाप कर्मों से मुक्ति दिलाता है। इससे पूर्व साध्वीश्री अक्षयदर्शनाजी ने कहा कि परिस्थिति सुधरे न सुधरे, मन:स्थिति सुधार लेनी चाहिए। साध्वीश्री ने श्रुत ज्ञान, केवल ज्ञान, केवल दर्शन पंच इंद्रियों के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के मंत्री विजय कुमार कोचर ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर प्रात: 9 बजे से प्रवचन, गुरु भक्ति स्वरूप सुविचार तथा गंहुली एवं घी के दीपक से गुरु भक्ति होगी। संघ पूजा का लाभ मुख्य लाभार्थी  मूलचंद पुष्पा देवी सुरेन्द्र बद्धाणी परिवार द्वारा लिया जा रहा है।

Author