Trending Now




बीकानेर, गोरक्ष नाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी (प्रशासन द्वारा पीड़ित)संघर्ष समिति ने राजस्थान सरकार से पीड़ित गरीबों को न्याय दिलाने की मांग की गई।धरने को कोराना काल में स्थगत किया गया था। धरना निरन्तर जारी है।मोके पर पीड़ित गरीब परिवारों ने दोषी अधिकारियो पर कानूनी कार्यवाही,तोड़े गये मकानों का मुवावजा एवं पट्टे बनाने की प्रशासन एवं सरकार से मांग की गईं। संघर्षसमिति की तरफ से धरने पर आज उपाध्यक्ष चौधरी लालाराम,चंदा सिद्ध, अक्षय सिद्ध सुशीला पारीक, प्रवीण बानो, सलमा एवं संयोजक हेमनाथ जाखड़ सहित धरने पर बैठे। धरना स्थल पर गरीब परिवारों द्वारा लगाया गया टेंट फट चुका है।इस धरने के संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए समय-समय पर केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री के अलावा अनेक जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया गया है लेकिन गरीबों की मांग को आज तक नहीं सुना गया पीड़ित परिवार लंबे समय से सर्दी गर्मी बरसात में अपना धरना निरंतर जारी है और न्याय की गुहार कर रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि गरीब बेसहारा उजड़े हुए परिवारों की न्यायोचित मांग को सहानुभूति पूर्वक सुना जाए और उनको पट्टे जारी किए जाएं।

Author