Trending Now












बीकानेर,शहर के ह्रदय स्थल तीर्थ स्तम्भ पर स्थित है श्री करणी राजपूत विश्राम गृह जो कि बीदासर हाउस के नाम से भी जाना जाता है इसके साथ ही क्षत्रिय सभा का सम्भागीय कार्यालय भी यहीं संचालित है।
एक दौर हुआ करता था तब पूर्व सांसद यूथ आइकॉन महेंद्रसिंह भाटी की युवा टीम इसी परिक्षेत्र में अधिकांश मिलती थी, पूर्व सांसद असमय रुखसत हुए, उनके युवा साथी भी अब करीब 52- 55 वर्ष के हो चले है, खैर इस एपिसोड की बात फिर कभी।
आज हम बात कर रहे है श्री करणी राजपूत विश्राम गृह के कायापलट की, विकास कार्यों की तो आपको बता दें, क्षत्रिय समाज के पुरोधा करणप्रतापसिंह सिसोदिया इस समय क्षत्रिय सभा एवं क्षत्रिय ट्रस्ट दोनों के सँयुक्त अध्यक्ष है।
सभा के सम्भागीय प्रवक्ता कुँवर डूंगरसिंह तेहनदेसर बताते है अभी विश्राम गृह में बड़े पैमाने पर विकास-निर्माण कार्य चल रहे है क्षत्रिय भामाशाहों के आर्थिक अंशदान से, इसलिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
विश्राम गृह का सुन्दर बागीचा एवं पुरानी हेरिटेज इमारत मनमोहक है, इसके सटती एक नई इमारत का निर्माण भी राजशाही अंदाज में करवाया जा रहा है, इसके साथ ही दोनों प्रवेश द्वारों को भी बड़ा करवाया जाकर गढ़ के अनुरूप प्रवेश द्वार बनाएं जाएंगे।
इन पूरे कार्यों की देखरेख विश्राम गृह के प्रबन्धक आदरणीय गिरधारी सिंह खिंदासर बड़ी कार्य कुशलता एवं जवाबदेही के साथ कर रहे है।
निर्माण कार्यों में मार्गदर्शन मोहनसिंह नाल, राजेन्द्रसिंह किलचु, सम्पत सिंह राजावत, भंवरसिंह बिलोचिया, अमरसिंह हाड़ला, पूर्व प्रधान जयवीरसिंह रावलोत सहित कई प्रमुख लोगों का है।
आदरणीय रनबीरसिंह नोखड़ा, जितेन्द्रसिंह राजियासर, प्रमोद सिंह आसलसर, विक्रम सिंह बीका, रूपेंद्रसिंह कक्कू, जुगलसिंह बेलासर सहित युवा इस पवित्र मुहिम में तलीनता से जुटे हुए है।
गौरतलब है कि एक अच्छी संस्था एक सुन्दर स्वरूप एवं ख्याति के साथ आमजन एवं क्षत्रिय समाज के रहने हेतु शहर एवं गांवों से आने वाले लोगों के ठहराव के लिए सुलभ उपलब्ध होगी।

Author