Trending Now




बीकानेर,डॉ पिंटू नाहटा ने कहा हृदय रोग से बचाव करना है तो नियमित योगाभ्यास करें। वतर्मान कोरोना महामारी से हृदय रोगियों की बढ़ोतरी हुई है । जीवन में योग को दिनचर्या सम्मिलित कर स्वस्थ रह सकते हैं। नेचुरोपैथी विशेषज्ञ हरिकिशन डागा ने कहा प्रकृति के अनुकूल आहार विहार व दिनचर्या स्वस्थ जीवन की कुंजी है। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ कन्हैया लाल कच्छावा ने कहा कोरोना महामारी से फेफड़ों को नुकसान हुआ साथ ही मानसिक विकार भी हुऐ । नियमित योगाभ्यास व तुलसी पत्ता सेवन से मनोरोग में अद्भुत लाभ होता है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने योग केन्द्र की सत्रहवीं वर्षगांठ पर योगसाधको को बधाई देते हुए कहा यह योग तन-मन व आत्मा को स्वस्थ रखने की विधि है । चार्टर्ड एकाउंटेंट सुधीर भाटिया , योग प्रशिक्षक सीडी सागर,‌‍मूलचन्द कोठारी ने अतिथियों को शाल, माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन योगसाधक विनोद जोशी ने किया । कार्यक्रम में अनिल वर्मा, अनिल तंवर,सूरज खत्री, प्रेमनाथ सोलंकी,पवन पचीसिया, श्रीमती सुनीता वर्मा, श्रीमती कमलेश, मीना, मंजु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Author