Trending Now

बीकानेर,बादनूं। दिव्यांगजनों से बढक़र कोई सेवा नहीं है। दिव्यांगजनों में भी विशेष योग्यजनों की सेवा करना बहुत मुश्किल कार्य है। बहुत से दिव्यांगजन मल मूत्र कपड़ो में ही त्याग कर देते है लेकिन रामेश्वर लाल बिश्नोई, एवं इनके द्वारा संचालित संस्था 24 घंटे प्रभु जन की समस्त प्रकार की सेवा करते है। आज डाइपर के जमाने में इस प्रकार की सेवा अनुकरणीय है। इसके लिए रामेश्वर बिश्नोई एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान संस्था की जितनी तारीफ की जाए वो कम है । यह उद्गार भामाशाह मूलचंद राठी ने अपना परिवार सेवा सदन में वाटर कूलर के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए।
अपना परिवार सेवा सदन , मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास गृह, बादनू, नोखा में रामेश्वर लाल तापडिय़ा, मूल चंद राठी, श्रीदेवी राठी, लक्ष्मी देवी राठी के द्वारा भेंट किए गए वाटर कूलर का शुभारंभ एवं लोकार्पण विधिपूर्वक किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना परिवार सेवा सदन संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिश्नोई ने करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों, ग्रामीणजन बादनू , लाभार्थीयों एवं संस्था के कर्मिखगणों की गरिमामय उपस्थिति में कर अपना परिवार सेवा सदन, बादनू को समर्पित किया । इस पुनीत कार्य में जेठमल राठी सूरत, गिरधर दंगा मुंबई, श्री राम सिंगी बीकानेर, शशि मोहता बीकानेर, रतनलाल पुंगलिया बीकानेर का योगदान रहा।
कार्यक्रम में कुलदीप चौहान, अध्यक्ष हरिकृष्ण गोपाल गोशाला लाखेटा, मतौड़ा, डॉ. विजयपाल नेहरा, श्रीराम सारस्वत, राजूराम , मोटाराम, लक्ष्मण, हरिराम सहित ग्रामवासी, संस्था सदस्य एवं लाभार्थी उपस्थिति रहे ।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिश्नोई ने भामाशाहों के इस पुनीत कार्य के लिए साफा पहनाकर एवं माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद दिया । आए हुए अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि मानव मात्र की वास्तविक सेवा रामेश्वरलाल विश्नोई एवं इनकी संस्था कर रही है । इसके लिए इनका बहुत- बहुत आभार की ये वंचितों को समाज की मुख्यधारा में लाकर समावेशी समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे है।
इस अवसर पर रामेश्वरलाल बिश्नोई ने कहा कि पूंजीवादी समय में भामाशाहों के इस कार्य के लिए अत्यंत आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सेवा स्वयं नारायण की सेवा के समतुल्य है , नर सेवा ही नारायण सेवा है। बिश्नोई ने भामाशाहों को भविष्य में मानवहित में अन्य सहयोग करने का अनुरोध किया। साथ ही अन्य भामाशाहों को भी प्रेरित करने का अनुरोध किया ।
इस दौरान बिश्नोई ने समस्त भामाशाहों एवं अतिथियों को संस्था की गतिविधियों एवं कार्यों से अवगत करवाया । भामाशाहों एवं अतिथियों ने संस्था के कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था ने समस्त भामाशाहों, अतिथियों, लाभार्थीयों एवं कार्मिकों को प्रसाद वितरण किया ।अंत में रामेश्वर लाल बिश्नोई ने समस्त भामाशाहों, अतिथियों, लाभार्थीयों, कार्मिकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Author