Trending Now












बीकानेर,पूनरासर धाम में 3 सितम्बर को भरने वाले मेले को लेकर श्रद्धालुओं व सेवादारों का उत्साह चरम सीमा पर है। मेले के लिए पैदल यात्रियों के जत्थे बुधवार दोपहर बाद रवाना होने शुरू हो गये। सेवादार भी भक्तों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पद यात्रियों की सेवा में पुनरासर के कच्चे व पक्के रास्तों में सेवादारों ने श्रद्धालुओं के लिए चप्पे चप्पे पर सेवाओं की व्ववस्था कर रखी है जिससे भक्तों को हर प्रकार की सेवा का लाभ मिले।

हर वर्ष की भांति भचीड़ उपाड़ मंडल, जोशीवाडा बीकानेर का सेवा जत्था  बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की निःशुल्क भोजन व्यवस्था में जुट गया है।भोजन में बुंदी,भुजियों की सब्जी, पकौडी, पुडी की सेवा देर रात तक अनवरत जारी थी।

मंडल संचालकों ने बताया कि 02 सितम्बर सुबह तक सेवा जत्था भक्तों की सेवा में लगा रहेगा। ठडे़ पेयजल हेतू सेवा के शामियाने के समीप ही विशालकाय टैंकर खडा है जो कि चौबीसों घंटे अपनी सेवाएं देगा।

Author