Trending Now




बीकानेर,प्रतापगढ़ अब ट्रक बीकानेर और भरतपुर के कपड़े शिक्षा मंत्री कल्ला के इलाके में ले जा रहे हैं. प्रदेश के बच्चों के लिए भीलवाड़ा में करीब चार करोड़ मीटर कपड़ा बनाया गया है।जाधपुर और जयपुर में सप्लाई के बाद अब कपड़ा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के गृह क्षेत्र बीकानेर और भरतपुर भेजा जा रहा है. यहां के बाद यह कपड़ा पूरे प्रदेश में प्रखंड स्तर पर भेजा जाएगा. राज्य में 1 जुलाई से स्कूल शुरू हो गए थे। स्कूलों के शुरू होने के साथ ही ज्यादातर बच्चों को बाजार से कपड़े खरीदकर स्कूल के कपड़े बनवाने पड़े। सीएम गहलेत की फीस सरकार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले कपड़ों की पैकिंग पर भी लगाई गई है.

बंगाल के स्कूलों ने भी भेजा कपड़ा कंचन इंडिया ग्रुप ने बंगाल सरकार के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए का कपड़ा बनाया है। इसी तरह तमिलनाडु का कपड़ा बनाया जा रहा है। भीलवाड़ा के कपड़ा बाजार में कई उद्योग हैं जो एक समान कपड़े का निर्माण करते हैं। भीलवाड़ा में हर साल करीब 30 करोड़ मीटर स्कूल ड्रेस का कपड़ा बनता है। करीब दो हजार करोड़ का कारोबार एक समान बाजार का ही है।

Author