बीकानेर में पाइप लाइन के जरिये घर-घर गैस आपूर्ति की योजना अब जल्द सिरे चढ़ने वाली है। सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह में विस्तृत कार्य योजना का ड्राफ्ट प्लान बताएं। इस प्लान में यह शामिल होगा कि काम कहां से और कब शुरू होगा? कितने समय में कितने घरों तक गैस पाइप लाइन पहुंचा दी जाएगी? इसके साथ ही कलेक्टर को हिदायत दी है कि वे लगातार मॉनिटरिंग कर समय पर काम शुरू करवाएं।
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड (पीनजीआरबी) ने बीकानेर में गैस पाइप लाइन का कांट्रेक्ट तीन कंपनियों के समूह को दिया गया है। इसमें दिनेश इंजीनियरिंग, रेजोनेंस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और तोलानी प्रोजेक्ट्स शामिल है। तीनों ने मिलकर यहां काम करने के लिहाज से नई कंपनी गठित कर ली है।
हालांकि सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है लेकिन बारिश ज्यादा होने से खुदाई और पाइप डालने का काम शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में सरकार के निर्देश के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के लिहाज से बीकानेर और चूरू को एक साथ रखा गया है। दोनों जिलों को मिलाकर लगभग नौ लाख घरों में गैस कनेक्शन देने का टारगेट हैं।
ऐसे में एक जिले में लगभग साढ़े चार लाख गैस कनेक्शन होंगे। बीकानेर जिलें में शहर के अलावा बज्जू, छत्तरगढ़, खाजूवाला, कोलायत, लूणकरणसर, नोखा, पूगल और श्रीडूंगरगढ़ में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति होगी। घर-घर गैस आपूर्ति के साथ ही रीको ने इंडस्ट्रीयल प्लॉट पर पंप लगाने की भी छूट दी है। किसी भी इंडस्ट्रीयल प्लॉट के आधे हिस्से में यह सीएनजी पंप स्थापित हो सकेगा।
8 साल में पूरे जिले में पाइप लाइन, 25 साल का कांट्रेक्ट
तीन कंपनियों के कंसोर्टियम को बीकानेर-चूरू में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित करने की जिम्मेदारी मिली है। तीनों ने मिलकर गैसोनेट (राजस्थान) सर्विसेज लिमिटेड । अब इसी कंपनी के जरिए बीकानेर- चूरू में गैस पाइप लाइन नेटवर्क विकसित होगा। आठ साल में पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के साथ ही 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट रहेगा।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के संबंध में वीसी हुई थी। सरकार ने इस काम को जल्द शुरू करने के लिए कहा है। इसमें कहीं, कोई भी दिक्कत आती है तो उसका समाधान करवाकर काम शुरू करवाएंगे। अभी कंपनी से इस बारे में मीटिंग होनी है। भगवती प्रसाद कलाल, जिला कलेक्टर बीकानेर