Trending Now


 

 

बीकानेर,महाविद्यालय सोसायटी की दिनांक 19.06.2013 को बोर्ड ऑफ गवर्नेस (बीओजी) की आयोजित प्रथम बैठक के बिन्द संख्या सी-05 में उक्त कार्मिकों को प्रति वर्ष 01 जुलाई से 05 प्रतिशत वेतनवृद्धि का निर्णय लिया गया था, उसी अनुसार प्रतिवर्ष महाविद्यालय में श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों की वेतनवृद्धि की जा रही है।

वर्तमान में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा दिनांक 14.07.2025 को अपने पत्र क्रमांक एफ1 (40) / स्थापना/ईसीबी/562 /2025/1316 के द्वारा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर से महाविद्यालय में श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों के बीओजी में निर्णयानुसार 05 प्रतिशत वेतनवृद्धि करने की अनुमति मांगी गयी थी।

इसी कम में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के वित्त नियंत्रक महोदय ने अपने पत्र कमांक F(3)/Accts/BTU/2025-26 दिनांक 26.07.2025 के माध्यम से कि “सेवा प्रदाता एजेन्सी (श्रमआपूर्तिकर्ता) के माध्यम

से नियोजित मानव संसाधन सेवा/कार्मिकों का उनके अल्प वेतन भोगी होने के कारण प्राथमिकता से समयबद्ध पारिश्रमिक भुगतान सुनिश्चित करने एवं उनसे संबंधित निविदा के विषय में महाविद्यालयों की पृथक बजटीय व्यवस्था और पृथक अधिकृत उपापन संस्था होने के कारण एवं कार्मिकों का विलयीकरण होने तक महाविद्यालय अपने स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।”

उक्त कथन के अनुसार महाविद्यालय अपने स्तर पर वेतनवृद्धि करने हेतु भी सक्षम है। जबकि वर्तमान में रक्षाबंधन एवं तीज का त्यौहार नजदीक है, लेकिन महाविद्यालय में कार्यरत कार्मिकों को वेतनवृद्धि के साथ वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो कि बीओजी के निर्णयानुसार उक्त अल्प वेतनभोगी कार्मिकों का हक है।

अतः महाविद्यालय में श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अल्पवेतनभोगी कार्मिकों को रक्षाबंधन एवं तीज का त्यौहार को ध्यान में रखते हुऐ वार्षिक वेतनवृद्धि के साथ अविलम्ब वेतन का भुगतान करवाया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों द्वारा महाविद्यालय में प्रदर्शन के साथ पेनडाउन हडताल की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

इसी क्रम में कल इस विषय पर सभी कर्मचारीयों सहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने महाविद्यालय के प्राचार्य व विश्वविद्यालय के कुलगरू से वार्ता की जिसमे विश्वविद्यालय के कुलचिव व वित अधिकारी भी शामिल थे। किसी प्रकार की सकारात्मक वार्ता नही होने के कारण समिति के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया की संस्थान में प्रतिदिन किसी ना किसी अहिंसात्मक तरीके से अपनी मांग को मनवाने के लिए आन्दोलन करना तय किया गया।

संस्थान में नवीन प्रवेश प्रक्रिया व परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कल लिए गये निर्णय के अनुसार आज दिनांक 07. 08.2025 को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सभी कर्मचारीयों द्वारा प्रशासन को सुदबुद्धि देने के लिए 1 घण्टे का मौन रखकर रोष जताया गया।

आज हड़ताल में उपस्थित अध्यक्ष संतोष पुरोहित, महांमत्री दिनेश पारीक, जयकिशन पुरोहित, सुरेन्द्र जाखड़, परमेन्द्र, अशोक व्यास, पवन सिंह, सुनील झीझा, अनिल पुरोहित, रविशंकर जोशी, अश्विनी पाण्डिया, चेतन पंवार, रेखा हर्ष, कल्पना गोस्वामी, रैना आचार्य, राखी छंगाणी, सुनिता यादव, आदि संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Author