











बीकानेर,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को सादुल क्लब बीकानेर का वार्षिक स्पोर्ट्स वीक-2026 का समापन हुआ। गत 20 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित इस स्पोर्ट्स वीक में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खेलकूद प्रभारी राजेश मुंजाल व वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्पोर्ट्स वीक में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट,बिलियर्ड्स व स्नूकर और टेनिस की स्पर्द्धाएं हुईं ।
स्पोर्ट्स वीक का समापन समारोह आज 26 जनवरी को सादुल क्लब प्रांगण में आयोजित किया गया । सादुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ , सचिव एम. पी. सिंह सोईन, उपाध्यक्ष सुरेश दफ़्तरी, सहसचिव विजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश आहुजा, दलीप सिंह राघव, डॉ आनंद बिनानी ,जगदीश चौधरी, कुलदीप शर्मा, संजय कटारिया, आदि ने विजेताओं- उपविजेताओं को पुरस्कार वितरत किए।
इस अवसर पर सादुल क्लब एप की लॉन्चिंग की गई, जिससे क्लब के सदस्यों को सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी।
स्पोर्ट्स वीक के तहत हुए मुकाबलों में बैडमिंटन में भानु प्रताप सिंह व सी. पी. सिंह विजेता,सलमान खान व अक्षय डागा उपविजेता, टेनिस में संजय माथुर व मनीष सेठिया विजेता, अरविंद सिंह व रमेश देदर उपविजेता, टेबल टेनिस एकल में रणविजय सिंह राठौड़ विजेता, भुवनेश्वरी राठौड़ उपविजेता, टेबल टेनिस युगल में रणविजय सिंह व जितेंद्र व्यास विजेता, रामसिंह सेंगर व वीरेंद्र सिंह उपविजेता, बिलियर्ड्स में विजय जैन विजेता, राकेश कल्ला उपविजेता और स्नूकर में योगेश मित्तल विजेता, रोहन चावला उपविजेता रहे।
क्रिकेट फाइनल में कड़े संघर्ष में सी.पी. सिंह की टीम ने अरविंद सिंह की टीम को हराकर खिताब जीता। क्रिकेट में अरविंद सिंह बेस्ट बैट्समैन , डॉ. हेमन्त जैन बेस्ट बॉलर रहे। सी.पी. सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
क्लब सचिव एम. पी. सिंह सोईन, ने पूरे स्पोर्ट्स वीक का सफल संचालन के लिए खेलकूद प्रभारी राजेश मुंजाल व वीरेन्द्र सिंह राठौड़, आयोजन समिति सदस्य रणधीर सिंह संजीव कुक्कड़ का आभार प्रकट किया।
