राजस्थान का बजट (Rajasthan Budget 2022) कैसा हो इसकी कवायद जारी है. वित्त विभाग के साथ साथ सीएमओ भी सक्रिय है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में आज भी सीएम अशोक गहलोत विभिन्न वर्गों के साथ बैठक करने वाले हैं. दोपहर 12.00 बजे वी.सी. के जरिए सीएम अशोक गहलोत, पूर्व कर्मचारी संगठनों के साथ बजट पर चर्चा करेंगे.
शाम 4.00 बजे वीसी के जरिए सीएम अशोक गहलोत किसानों, पशुपालकों, डेयरी संघ के पदाधिकारियों के साथ साथ जनजाति क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने वाले हैं जिसमें बजट को लेकर विभिन्न संगठनों और सरकारी विभागों के सुझाव लिए जाएंगे.
इस बीच आज पेश होने वाले आम बजट 2022 पर भी सबकी निगाहें है. खासतौर पर किसानों (Farmers) को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) कुछ ऐसा ऐलान करेंगी, जिससे उनकी आमदनी में इज़ाफा होगा. MSP को लेकर सरकार बजट में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. किसान आंदोलन खत्म हो चुका है लेकिन किसान सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.