Trending Now




बीकानेर में बीते दो दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम बारिश भी चल रही है। आज रविवार को मौसम सुबह से ही घूमने का सा था। इसके चलते शहर के अधिकांश दर्शनीय स्थलों में सुबह से लोग परिवारों सहित घूमने निकल पड़े। दोपहर को शुरू हुई बारिश के बाद तो युवाओं के पैरों में जैसे घुंघरू बंध गए। शहर के युवा बड़ी संख्या में धनिधर तालाब के पास पहुंच गए और बारिश का मजा लेते हुए गंठे लगाने लगे। जिसके बाद देर शाम तक धनिधर तालाब में गंठो का दौर चलता रहा ।अलहदा जीवन जीने के धनी इस शहर के लोगों मस्ती में कही भी पीछे नहीं रहते। पिछले दो दिनों से शहर से गांव तक मेघ मेहरबान है। लगातार हो रही बरसात ने जहां शहरवासियों को गर्मी से राहत प्रदान की है तो वहीं सुहावने मौसम के बाद तालाबों पर भी रौनक बढऩे लगी है और गोठों का दौरान शुरू हो गया है। लोग घूमने का भी आनंद ले रहे हैं। घर में भोजन तैयार कर किसी पार्क, मंदिर, या तालाब के किनारे बैठक समूह में भोजन किया जाता है। आजकल वाटर पार्कों पर जाकर पिकनिक मनाने का चलन भी बढ़ गया है। महिलाएं आज भी परम्परा का निर्वाह कर रही हैं। बारिश के पानी से लबालब हुए शहर के तालाबों पर रौनक छाई हुई है। गोताखोर तालाबों के आस-पास के उचांई के स्थानों से पानी में गंठे लगाकर नहाने का आनन्द ले रहे है। गोठों के साथ चल रहे गंठों से तालाबों पर विशेष रौनक बनी है। संसोलाव, हर्षोल्लाव,,शिवबाड़ी तालाबों पर बच्चों से बुजुर्ग तक गंठे लगाकर नहा रहे है।

Author