Trending Now

बीकानेर, रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा की ओर से 8 से 11 जनवरी तक सार्दुल क्लब मैदान में ‘रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन किया जाएगा। रविवार को पुष्कर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ‘जलसा’ में उदयपुर के पूर्व राजघराने की पूर्व महारानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने इसकी ट्रॉफी का अनावरण किया।
रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा प्रतिवर्ष बीकानेर में संभागीय स्तर पर रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है। रोटरी क्लब की प्रांतपाल श्रीमती निशा शेखावत के निर्देशानुसार रोटरी मरुधरा द्वारा इस बार प्रांतीय स्तर पर ’रोटरी भव्य डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बीकानेर सहित भिवाड़ी, ग्वालियर, अजमेर, जोधपुर एवं अन्य स्थानों सहित कुल 16 टीमों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है।
टूर्नामेंट के को–चेयरमैन एड. पुनीत हर्ष ने बताया कि पदम बोथरा के निर्देशन में पुष्कर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस जलसा के दौरान श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने प्रांतपाल श्रीमती निशा शेखावत, मरुधरा अध्यक्ष अमित नवाल, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर शकील अहमद, टूर्नामेंट चेयरमैन कैलाश कुमावत, डॉ. अंबुज गुप्ता, सुधीर भार्गव, प्रेम जोशी, विकास महर्षि के साथ इसकी ट्रॉफी का लोकार्पण किया।
वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर एवं पोस्टर का लोकार्पण पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी, राजेश चूरा, हरीश गौड़, प्रियेश भंडारी, अनिल बेनीवाल, पवन खंडेलवाल, भूपेंदा जैन, संजय मालवीय, मनीष तापड़िया, प्रदीप पाराशर, बृजमोहन अग्रवाल, शशि मोहन मूंधड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया।
स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर शकील अहमद सिद्दकी ने टूर्नामेंट की टीमों एवं अन्य नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बाहर आने वाली टीमों के लिए रहने, खाने और ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की गई है।

Author