बीकानेर,पाली जाडन, राष्ट्र साधना के यज्ञ में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है अतः शिक्षक राष्ट्रवादी विचारों के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l उक्त विचार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आध्यात्मिक स्थल जाडन पाली में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए l उन्होंने कहा कि शिक्षक के कंधों पर समाज में नैतिक मूल्यों को पुष्पित एवं पल्लवित करने का महत्वपूर्ण दायित्व है जिसके बल पर भारत पुनः सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना करने के साथ-साथ विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सकेगा l
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश सम्मेलन के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि आश्रम के महंत अवतार पुरी जी के पावन सानिध्य में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पाली सांसद पी पी चौधरी ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, स्वागत अध्यक्ष के रूप में जिला प्रमुख रश्मि सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिल अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा उपस्थित थेl
उद्घाटन समारोह के पूर्व स्वर्गीय जयदेव जी पाठक स्मृति व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा कि वामपंथी विचारधारा को रोकने के लिए हमें इंडिया से भारत बनने की दिशा में सार्थक प्रयास करने होंगे l उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत ने संपूर्ण राष्ट्र में ज्ञान का प्रकाश फैलाया है हमारी सनातन संस्कृति एवं जीवन मूल्यों के आधार पर ही शिक्षक समाज की दिशा और दशा तय कर सकता है l उन्होंने श्रम एवं स्वावलंबन तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को दोहराते हुए भारतीय शिक्षा पद्धति को आगे बढ़ाने तथा पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकने की बात कही l व्याख्यानमाला की अध्यक्षता संरक्षक राजनारायण शर्मा ने की l
संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा ने व्याख्यान सत्र में स्वर्गीय जयदेव पाठक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला l
संगठन के महामंत्री महेंद्र लखारा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संगठन की रीति नीति एवं वर्ष पर्यंत संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी l प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण करने एवं एवं सातवें आयोग की विसंगतियों को दूर करने की पुरजोर मांग की l
समारोह के दौरान अध्यक्षीय उद्बोधन में पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही l
सम्मेलन संयोजक अमरजीत सिंह राठौड़, सहसंयोजक महावीर सिंह ,गुलाब भाटी, डूंगर सिंह देवड़ा, उप संयोजक दिनेश शर्मा शैतान सिंह एवं शैतान सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अतिथियों का माला साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं मां भारती के आगे दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया l संगठन के स्वागत अध्यक्ष एवं पाली जिला प्रमुख रश्मि सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों से बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाने की अपील की उन्होंने कहा कि शिक्षक का मान सम्मान समाज में अग्रणी है अतः बालकों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण बनती है l कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य एवं सुषमा विश्नोई ने किया l व्याख्यानमाला सत्र का आभार प्रदेश सभा अध्यक्ष अरविंद व्यास एवं उद्घाटन सत्र का आभार गुलाब भाटी ने ज्ञापित किया l
इस अवसर पर संगठन के अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य, प्रदेश महिला उपाध्यक्षi सुषमा विश्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं राज्य भर के शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l