Trending Now




बीकानेर,सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एजुकेशन एवं रिसर्च की प्रवेश परीक्षा नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नैस्ट) 30 जून को आयोजित हुई थी। जिसमें इंस्टीट्यूट की छात्रा भूमिका बजाज ने 12वीं के साथ आल इंडिया रैंक 15 रैंक प्राप्त करके बीकानेर का नाम संपूर्ण भारत में रोशन किया है। इनके पिता मनोज कुमार बजाज वरिष्ठ रसायन विज्ञान के व्याख्याता और माता पदमा बजाज इंस्टीट्यूट में मैनेजमेेंट का कार्य करती है। भूमिका ने इस परीक्षा के अलावा आईआईटी में 9288 रैंक,नीट में 700 नंबर से 2246 रैंक और

आईआईएसईआर  में 77 वीं आल इंडिया रैंक हासिल की है।
यह परीक्षा पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाती है। इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को दिशा स्कॉलरशिप (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) के अंतर्गत 60,000 (वार्षिक) एवं समर इन्टर्नशिप के लिए 20,000 (वार्षिक) का प्रावधान है।

Author