Trending Now


 

 

बीकानेर,पूनरासर हनुमानजी का मेला इस बार 30 अगस्त को भरेगा। मेले को लेकर श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट कोलकाता ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस ट्रस्ट की तरफ से ही समस्त भक्तों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भोजन व आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बजरंग पारीक ने बताया कि पूनरासर मेला नजदीक है मगर फिर भी सानिवि क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध नहीं ले रहा है। गांव शेरुणा से पूनरासर जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ी है तथा वहां पर जल भराव की स्थिति हो गई है इसलिए दुर्घटनाएं होने की पूरी आशंका है।

उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रशासन मेले से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों के जल्द से जल्द मरमत कराए। उन्होंने इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी पत्र भेजा है।

उधर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के आसपास गलियों व गांव के मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान भी शुरू किया गया है। ट्रस्टी मोटू लाल हर्ष ने बताया कि एक ट्रैक्टर प्रतिदिन मंदिर परिसर तथा आसपास के एरिया के नियमित सफाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि भक्तों को किसी तरह की और सुविधा न हो उसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Author