Trending Now










बीकानेर,बीकानेर के व्यस्तम मार्ग डूडी पेट्रोल पंप से लेकर कोठारी हॉस्पिटल तक की रोडलाइट प्रशासन की अनदेखी के कारण काफी समय से बंद पड़ी है, प्रदेश कांग्रेस सचिव ओम प्रकाश कुलड़िया ने बताया कि IT Cell का पदाधिकारी होने के नाते उनका फर्ज ओर कर्तव्य बनता है कि कहीं भी कोई सार्वजनिक जनसमस्या दिखे उस मुद्दे को न्यूज ओर सोशल मीडिया के द्वारा जिला प्रशासन तक पहुंचाना और संज्ञान में लाना जरूरी है, कुलड़िया ने कहा कि रात्रि में नो एंट्री खुलने के बाद भारी वाहनों का आवागमन इस रोड पर ज्यादा होता है इसलिए अंधेरे के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है।।

Author