Trending Now


बीकानेर,43 वे पूजन अनुष्ठान के दिव्य व विशेष अनुष्ठान के अंतर्गत  “सनातन उत्सव “ का अनुष्ठान जारी लालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ शिवबाड़ी बीकानेर में स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग का पूजन आरती का अनुष्ठान हुवा पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा ) के 43 वे पूजन अनुष्ठान में 151 विभिन्न मंदिरों पूजित पार्थिव शिवलिंगों का पूजन हुवा
सनातन उत्सव के अनुष्ठान में सवा  लाख पार्थिव शिवलिंगों सहित 151 शिव मंदिरों में पूजित मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग का त्रिवेशी जल व विभिन्न द्रव्यो से वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने किया पूजन कर पार्थिव शिवलिंगों को पुष्प मालाओ पुष्पों अबीर गुलाल आदि से शृंगारित किया गया तथा महा आरती के साथ सनातन के जयकारे से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हुवा पूजन अनुष्ठान में रजत दाधीच योगेश शर्मा श्यामसुन्दर जोशी  शैलेन्द्र शर्मा शकर लाल जोशी राकेश आसोपा भवानी सेवग पीयूष सोनी प्रवीण दाधीच आदि के साथ बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों ने भाग लिया
3-4 अगस्त को पूजन अनुष्ठान हुवे
बीकानेर. 43 वे पूजन अनुष्ठान के दिव्य व विशेष अनुष्ठान के अंतर्गत श्री कोलायत सरोवर की पवित्र मिट्टी से निर्मित सवा लाख पार्थिव शिवलिंग एव 151 मंदिरों में पूजित शिवलिंगों का पूजन सनातन उत्सव के अन्तर्गत  3-4 अगस्त को शिवलिंगों का पूजन हो कर आरती के अनुष्ठान हुवे
8 अगस्त 2025 को पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन अनुष्ठान देव कुंड सागर में होगा
पूजन अनुष्ठान के साधक योगेंद्र कुमार दाधीच ने बताया कि (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एव सनातन सार्वभौम महासभा राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन) का 43 वां पूजन अनुष्ठान देव शयनी एकादशी को शुरू हुआ प्रतिदिन पूजन अनुष्ठान में गणेश, शिव दरबार के साथ ब्रह्मा विष्णु महेश के पूजन के साथ शिवलिंग पर पंच द्रव्यों से अभिषेक जारी हे । चातुर्मास पूजन अनुष्ठान मे पूजन सत्संग के प्रतिदिन के अनुष्ठान के साथ विशेष पर्वों पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान के सामूहिक उत्सव लगातार चार माह तक कार्तिक मास की पूर्णिमा तक होंगे।

Author