Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 41 वा सावन मास एवम् 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत दुर्गाष्टमी के दिन एक साथ 108 मंदिरों में 1008 कन्याओं का समरूप तरीक़े से पूजन अनुष्ठान का दिव्य व विशेष अनुष्ठान आहूत करके बीकानेर सनातन धर्म के इतिहास में नया अध्याय लिखा गया

चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया की 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन मास एवं भादवा मास के पूजन अनुष्ठान में हुवे दिव्य एवं भव्य आयोजन अनुसार आश्विन मास में दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूम्बर 2023 रविवार को बीकानेर ज़िले / शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 108 मन्दिरो में नो – नो कन्याओं के पूजन के साथ एक दिन में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य एवं विशेष अनुष्ठान किया गया ।
सह प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि 108 मंदिरों में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य व विशेष अनुष्ठान प्रातःकाल से शुरू हुवा जो सान्यम तक जारी हे 41 वे सावन मास पूजन अनुष्ठान व 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने नागणेचीजी मंदिर, वेषणो धाम मंदिर , नत्थूसर के गायत्री माता मंदिर , बारह गवाड़ के शिव मंदिर , रतानी व्यासो के चौक के रघुनाथ जी मंदिर ,मोहता चौक के हनुमान मंदिर , धरणीधर महादेव मंदिर, लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के चोमंडा माता व करनी माता मंदिर , गोगागेट बागड़ी मोहल्ला के हनुमान मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर , पंचमुखा हनुमान मंदिर , गायत्री मंदिर, जबरेश्वर में दधिमती माताजी मंदिर ,सुरसागर के करणीमाता मंदिर , नगर निगम के सामने के शिव मंदिर, महिला मंडल के पास गिन्नानी के पंच मुखा हनुमान मंदिर , गिन्नानी के मेघसर माता मंदिर , गंगाशहर के गोतम भवन के श्री राम मंदिर , नोखा रोड के करनी माता मंदिर , राम कुटिया , व्यास कॉलोनी के शिवमंदिर , मुक्ता प्रसाद के टुंडला हनुमान मंदिर,आदि मंदिरों में स्वयं पहुँच करके कन्याओं का पूजन कर प्रसाद , दुर्गा माताजी की सवा लाख मंत्रों से अभिमन्त्रित तस्वीरे भेंट की गई
सह प्रभारी प्रवीण दाधीच ने बताया कि 108 मंदिरों के पूजन अनुष्ठान के इस दिव्य व विशेष अनुष्ठान में शहर के परकोटे में बड़ा बाज़ार , आचार्यों का चौक , मोहता चौक , रतानी व्यास चौक , बारह गवाड़ , नत्थूसर गेट भट्टडों का चौक , धरणीधर , डागा चौक , पारीक चौक , ईदगाह बारी, जवाहर नगर , गोकुल सर्किल , मुरलीधर , अंतोदय नगर बंगला नगर , मुक्ताप्रसाद , अमरसिंह पूरा , सुभाष पूरा, करणीनगर लालगड़,अनाज मंडी , समता नगर , सादुल गंज व्यास कॉलोनी , खतुरिया कॉलोनी तिलक नगर , वेषणोधाम , सागर , पवनपुरी , रानिबाज़र बाज़ार , गोगागेट बागड़ी मोहल्ला , सोनारो का मोहल्ला , राँगड़ी चौक , गंगा शहर , भीनाशहर , नोखा रोड उदयरामसर , देशनोक, नोखा , नापासर , श्री डूंगरगढ़ रिड्डी , कोलासर , लूनकरनसर , खाजूवाला , छतरगढ़ , श्री कोलायत आदि क्षेत्रों के मंदिरों को शामिल कर स्थानीय सनातन धर्मावलम्बी द्वारा उसी क्षेत्र की नो नो कन्याओ को मंदिर में आमंत्रित कर पूजन किया गया पहली बार हुवे एसे अनुष्ठान के प्रति स्थानीय सनातन धर्मावलंबियो में अनुष्ठान को ले करके भारी उत्साह रहा है जो आगामी समय में विशालता लेगा
पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में हुवे इस दिव्य अनुष्ठान में लीलाधर आसोपा , सुमेर सिंह राठौड़ , राजेश दाधीच , संपत दायमा , उम्मेदसिंह राठौड़ (अध्यक्ष नागणेचीजी विकास समिति ) श्री सत्यनारायण तिवाड़ी ,श्री शिव दाधीच , श्री शंभु तिवाड़ी , रजनीश परिहार , नलिन सारवाल , श्रीमती शक्ति पारीक , मंजुलता आसोपा , गिरधर लाल आचार्य , श्रीमती विमला आचार्य , पंडित नारायण लाल शर्मा , मनोज कच्छावा , कृष्ण मुरारी मिश्रा अतुल शुक्ला पवन स्वामी , हरिकिशन जोशी गायत्री प्रसाद शर्मा ओमप्रकाश आचार्य श्यामसुन्दर छँगानी पुजारी श्याम देराश्री गोपी किशन स्वामी , ओमप्रकाश सेवग , शिवम् मिश्रा कैलाश व्यास हीरालाल स्वामी मनीष स्वामी बंशीलाल आचार्य देवी शंकर पांडे नवरत्न सेवग बुलाकी सेवग शंकर लाल सेवग श्रवण तंवर भवानी सेवग यज्ञ प्रसाद शर्मा मोडाराम सोलंकी भवानी सिंह राठौड़ मोहन आचार्य ओमप्रकाश श्रीमाली अशोक शर्मा शंकरलाल जोशी , लक्ष्मण पुरोहित , राजेंद्र तिवाड़ी , रजनीश मारू , प्रवीण दाधीच भंवरलाल व्यास द्वारकादास पारीक भेरूलाल उपाध्याय अशोक जोशी दिलीप दुबे आशीष दाधीच मोहित दाधीच संतलाल कुदाल पिंकी जोशी विमला उपाध्याय सरस्वती भार्गव सीमा पारीक लक्ष्मीनारायण पंचारिया तोलाराम उपाध्याय हनुमान प्रसाद साँखी काशी सारस्वत आनंद उपाध्याय संदीप परिहार आदि ने सक्रिय भाग लेते हुवे अपना अमूल्य योगदान दिया

सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे वितरित हुई

नवरात्रा के अन्तर्गत दुर्गा माता की 11000 तस्वीरे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर में श्री चामुंडा माताजी मंदिर में हुवा इन
अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण हुवा

मुख्य आयोजन में हुवा 51 कन्या पूजन
108 मंदिरों के कन्या पूजन के अन्तर्गत मुख्य पूजन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार स्थित चामुंडा माता मंदिर में हुवा जहाँ 51 कन्याओं का पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर सेवग चामुंडा माता मंदिर के मुख्य पुजारी श्याम देराश्री नवरतन पुजारी बुलाकी पुजारी आदि ने करके अभिमंत्रित तस्वीरे प्रसाद भेंट किया
मुख्य पुजारी शंकर सेवग ने अपने विचार व्यक्त करते हुवा कहा यह अनुष्ठान वास्तव में दिव्य व विशेष है लगातार चार महीने से मंदिर मंदिर पूजन होना अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच पर विशेष ईश्वरीय कृपा होने का ही परिणाम है जो एसे अनुष्ठान लगातार हो पाये है यह अनुष्ठान बीकानेर के हर सनातन धर्मावलम्बी के लिए गौरव का विषय बन चुका है सभी ने अपने विचार रखते हुवे सभी सनातन धर्मावलम्बियों को पूर्ण सहयोग का आह्वान किया

दुर्गा नवमी पर पंच मंदिर में होगा कन्या पूजन व हवन
नवरात्रा पूजन व कन्या पूजन के दिव्य अनुष्ठान के अन्तर्गत दुर्गा नवमी 23 अक्टूम्बर सोमवार को कन्या पूजन का विशेष अनुष्ठान पंच मंदिर धनिनाथ मठ कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में प्रातः 10.00 बजे से निर्वाण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामी श्री विशोकानंद भारती महाराज के सानिध्य में होगा जिसमें दुर्गा माता के पूजन के साथ कन्याओं का पूजन यज्ञ आदि के आयोजन होगे अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच जानकी नारायण श्रीमाली वाचस्पति श्रीमाली मोडाराम सोलंकी भवानी सिंह राठौड़ मोहन लाल आचार्य वेद शास्त्री पंडित प्रकाश शर्मा आदि सहित सभी भक्त शामिल होंगे

Author