Trending Now




बीकानेर,अब विजिलेंस की टीम जिले भर में बिजली के भारी बकाए से वसूली करेगी। टीम के अधिकारी सहायक अभियंता के साथ संबंधित बकाया राशि पर पहुंचेंगे। पैसा जमा नहीं करने वाले डिफाल्टर का कनेक्शन काटा जाएगा।

बिजली निगम ने पांच अनुमंडलों में ऐसे 3871 कनेक्शन चिन्हित किए हैं। इन सभी पर एक लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया है।

इन बकाया राशि से 7 करोड़ 50 लाख रुपये की वसूली के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। नेखा ओंडोम में, पांचू में 743, ग्रामीण में 407, डूंगरगढ़ प्रथम में 360, डूंगरगढ़ द्वितीय में 711, उपनी में 822 और केलायत में 828 कनेक्शन धारकों से साढ़े सात करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूली जानी है. ज़िला। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि एक्सईएन विजिलेंस, तीन एईएन, एक एईएन वसूली सहित पांच अधिकारियों की टीम को सब-स्टेशनवार बकाया की सूची उपलब्ध करायी गयी है. कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

Author