












बीकानेर,पूगल रोड स्थित बजरंग धोरा धाम में मंदिर के 66वें पाटोत्सव (स्थापना दिवस) के पावन अवसर पर शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठानों एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामचरितमानस अखंड पाठ का विधिवत शुभारंभ किया गया। अखंड पाठ सायं 4:15 बजे मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।
पाटोत्सव के अवसर पर परंपरागत रूप से बाबा जी के मंदिर के चारों ओर दूध की धारा से परिक्रमा करते हुए विशेष आरती की गई, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
मंदिर के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि रामचरितमानस का यह अखंड पाठ पंडित श्रवण व्यास एंड पार्टी द्वारा संपन्न कराया जा रहा है, जो निरंतर 24 घंटे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पाटोत्सव के अंतर्गत धार्मिक परंपराओं के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों एवं आकर्षक सजावट से सजाया गया। इस दौरान पंडित बृजमोहन दाधीच द्वारा बजरंग बली का विधिवत अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें पीले वस्त्रों से बाबा को सुशोभित किया गया। यह दृश्य श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में पधारे विद्वान पंडितों के सम्मान में अनुज दाधीच द्वारा सभी पंडितों का तिलक, उपरणा ओढ़ाकर एवं बाबा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तिमय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।
अखंड पाठ के दौरान गोस्वामी तुलसीदास जी की पावन चौपाइयाँ—
“राम नाम मनिदीप धरु जीह देहरी द्वार।”
तथा
“कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिर-सुमिर नर उतरहि पारा।”
के पाठ से संपूर्ण वातावरण भक्ति एवं श्रद्धा के भाव से सराबोर हो गया।
आशीष दाधीच ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैठने, जल एवं प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है तथा अखंड पाठ का समापन अगले दिन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।
