Trending Now












बीकानेर,सिंथेसिस संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान वर्ग की राजस्थान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विजयनगर मूल के वंश मिढ्ढा ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता राकेश मिढ्ढा कैमिस्ट व माता मंजू मिढ्ढा गृहणी है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने  माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।

अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में तनुश्री गुर्जर ने 95.00, गौरव जिनगर ने 94.40, रामस्वरूप कुलरिया ने 94.20, कविता गोदारा ने 93.80, विनीत वर्मा ने 93.80, पिंकी सियाग ने 93.20, सुमित यादव ने 93.00, कुलदीप भादू ने 92.80, निकिता वर्मा ने 92.40, यश छंगाणी ने 92.40, हर्ष छपेरा 92.20, गरिमा सक्सेना ने 92.00, उज्जवल व्यास ने 92.00, कुलदीप जाखड़ 91.80, भूमिका सुथार ने 91.40, मनीषा ढाका ने 91.20, श्रुति खत्री ने 91.00, अंजलि पँवार ने 90.40, अनुष्का कौशिक ने 90.40, सपना थालौर ने 90.40, लक्ष्मी कुमारी ने 90.20, कोमल चारण ने 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा संस्थान के 25 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 40 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। श्याम संुदर ने अंग्रेजी में व निकिता वर्मा, गरिमा सक्सेना तथा रंजन चूरा ने बायोलॉजी में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सभी बच्चों के घर और सिंथेसिस में  खुशी का माहौल है। गुरुजनों ने बच्चों को नीट और जेईई के आगामी लक्ष्य हेतु कमर कसकर तैयारी करने के लिए मोटीवेट किया है। अतः यदि आप भी ऐसी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो नए सत्र के कक्षा 11वीं हिन्दी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम नीट व जेईई तैयारी हेतु फाउण्डेशन कोर्स के बैच जो कि 29 मई से प्रारंभ हो रहे हैं को ज्वॉइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के 8003094891 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Author