Trending Now












बीकानेर, महात्मा ज्योतिबा फुले किंगडम शिव वैली बीकानेर विवाह स्थल पर सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया..। इस सामूहिक विवाह समारोह में बीकानेर के सर्वसमाज के कुल 15 वर-वधू का विवाह संपन्न करवाया गया। यह विवाह समारोह जेठमल आशकरण राठी परिवार भीनासर परिवार के सहयोग से मैत्री फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा आयोजित किया गया। ट्रस्ट सचिव राजेश लदरेचा ने बताया कि इस समारोह में कुल 15 नव युगल का विवाह राठी परिवार के सहयोग से संपन्न करवाया गया है किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया है। राठी परिवार द्वारा प्रसन्नता पूर्वक विदाई के समारोह में सभी दूल्हा दुल्हन को विदा किया गया। सामूहिक विवाह के आयोजन पर जिंदा शहीद एमएस बिट्टा साहब द्वारा राठी परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं कहा गया कि समाज में यह चलन बढ़ना चाहिए कि संपन्न व्यक्ति अपने पुत्र पुत्री के विवाह के अवसर पर कम से कम एक गरीब परिवार के बच्चे का विवाह करें इससे समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को संबल प्रदान हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने यह आह्वान किया कि समाज में इस प्रकार की प्रवृत्ति का विस्तार होना चाहिए और कहा कि कन्या जिनका विवाह हुआ है उन्हें आगे भी अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए तथा अपने होने वाली संतान को भी पूर्ण शिक्षित बनाने का प्रयास करना चाहिए। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि हम इस प्रकार का प्रयास प्रतिवर्ष करेंगे समाज के अंतिम व्यक्ति के शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा स्वावलंबन के लिए ट्रस्ट प्रतिबद्ध रहेगा। ट्रस्ट अध्यक्ष भागीरथ चौधरी द्वारा आगंतुकों का आदर पूर्वक सम्मान किया गया और समाज को ऐसी प्रेरणा देने वाले राठी परिवार की प्रशंसा की गई.। ट्रस्ट द्वारा जिला कलेक्टर, जिला प्रशासन नगर निगम, महिला अधिकारिता विभाग के
अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज शर्मा, जिला उद्योग वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सीओ सिटी दीपचंद, ओमप्रकाश मोदी, राजकुमार पचीसिया, के के मेहता, विनोद गोयल, सुभाष स्वामी, श्रीराम सिंघी, सुशील बंसल, मोहन सुराणा, राम अरोड़ा, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा सहित राठी परिवार के सदस्य एवं सहयोगी उपस्थित हुए ।

Author