












बीकानेर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मार्कण्डेय नगर की चार सेवा बस्तियों में रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चेतना शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रक्तचाप आदि की जांच की तथा विभिन्न आयु वर्ग के रोगियों स्वास्थ्य को उतम रखने के लिए परामर्श दिया तथा रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं को दूर किया।
मार्कण्डेय नगर के सेवा प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि रामदेव बस्ती का रामदेव मंदिर परिसर,रामपुरा में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.शंकर लाल जाखड़, पाबू बस्ती के सामुदायिक भवन में डॉ. अश्विनी रावत,, प्रताप बस्ती के सियाराम गुफा में आयोजित स्वस्थ चेतना एवं परामर्श शिविर में डॉ.रवि गिरी, अम्बेडकर बस्ती का जस्सूसर गेट के बाहर मालियों के मोहल्ले में शिविर में कोठारी अस्पताल के फिजिशियन डॉ.विनोद असवाल तथा कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अविरल असवाल ने वरिष्ठ महिला पुरुषों व युवाओं व बच्चों में उतम स्वास्थ्य रखने के बारे में परामर्श दिया। डॉ.विनोद असवाल ने 45 लोगों का रक्तचाप जांच कर खान-पान में ध्यान रखने, नियमित भ्रमण करने तथा क्रोध और तनाव से बचने की सलाह दी।
