 
                









बीकानेर, राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ मुरलीधर व्यास कालोनी स्थित रामबाग पार्क में आंवला नवमी पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पुर्णाहुति के साथ हुआ। बीकानेर महानगर यात्रा प्रभारी व ट्रस्टी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित गोपाल स्वामी द्वारा राष्ट्र कल्याणार्थ आहुतियां दिलाई गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने कुरीति उन्मूलन, पर्यावरण संवर्धन तथा नशा मुक्त समाज की शपथ ग्रहण की। सारस्वत ने आगे बताना कि रथ-यात्रा के माध्यम से गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार क्रांति अभियान हम बदलेंगे तभी युग बदलेगा का संदेश घर-घर दिया जा रहा है। सर्व समाज को गायत्री मंत्र के माध्यम से राष्ट्र में नवचेतना जागृत करते हुए सुसंस्कृत व्यक्तित्व निर्माण करना ही इस रथ-यात्रा का मूल उद्देश्य है। जिसके सुखद परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।
जिला समन्वयक मुकेश व्यास ने बताया कि राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ-यात्रा का आजाद पार्क पर छोटु नेता गोरीशंकर व्यास के नेतृत्व में, भगवान परशुराम द्वार पर कैलाश शर्मा व श्रीराम सारस्वा, हनुमान मंदिर पर गणेश दास स्वामी, गोकुल सर्किल पर गौतम रांकावत एवं दिया परीवार, धर्मनगर द्वार पर भाजपा नेता मुकेश औझा एवं पार्षद प्रदीप उपाध्याय, एक्सीलेंट एकेडमी पर सुशील पंचारिया, सोहनलाल उपाध्याय व राजीव पंचारिया, परशुराम चौराहा पर भारतीय मजदूर संघ के गौरीशंकर व्यास, हनुमान दास राव, दीपक चतुर्वेदी व शिवदत्त गौड़, सीताराम गेट पर राजकुमार तावनियां व राजेश स्वामी, जस्सूसर गेट पर योगाचार्य दीपक शर्मा व मोहित स्वामी, पारीक चौक नारायण पारीक, सोनगिरी कुआं पर नंदन जोशी, दाऊजी मंदिर पर धनंजय सारस्वत, जोशीवाड़ा पर राजेन्द्र प्रसाद, कोटगेट पर भैरुं रतन शर्मा, रतनबिहारी पार्क पर भरतसिंह पड़िहार, सार्दूल सिंह सर्किल पर भुवनेश्वर गौतम व पंकज रिखब, सरश्वती माता मंदिर भवानी शंकर जोशी द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ-यात्रा पब्लिक पार्क स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर शाम को छह बजे पहुंची जहां परशुराम सर्किल को वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के एथलीट्स द्वारा दीपमाला और पुष्प-रंगोली से सजाया गया। यज्ञाचार्य करनीदान व पवन कुमार ओझा द्वारा संगीतमय दीपयज्ञ करवाया गया। बीकानेर जिले में 61 दिन रही रथ-यात्रा के सफलतापूर्वक समापन पर देवेन्द्र शोभा सारस्वत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
रथ-यात्रा में इन्होंने किया विशेष सहयोग
यात्रा प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि रथ-यात्रा की व्यवस्था में हरि सिंह गौड़, शोभा सारस्वत, ललिता शर्मा, मधु चौधरी, डाॅ सोनाली सक्सेना, मधुबाला शर्मा, शिवनरेश सिंह चौहान, ईंजीनियर अमर सिंह वर्मा, भारत भूषण गुप्ता, अविनाश गोयल, शशांक गंगल, अतुल तिवारी, सुशील गोयल, सुल्ताना राम सिद्ध, धर्मेन्द्र यादव, आरबी यादव, सतीश तंवर, राजीव मित्तल, प्रवीण तंवर, जगजीत सिंह जाखड़, भरत सिंह पड़िहार तथा राधेश्याम नामा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        