Trending Now

बीकानेर,देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति, बीकानेर द्वारा होटल मरूधर पैेलेस में प्रातः झंडारोहण किया गया इसके आयोजित बाद बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया । इस अवसर पर सचिव आर के शर्मा ने मोहल्ला विकास समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष गिरीश खत्री सहित देवी सिंह बीका, पूनम कौड़ा ने स्वतंत्रता संग्राम के साथ गणतंत्र दिवस पर देश के विकास के बारे में बच्चों को उपयोगी जानकारी दी । सांस्कृतिक सचिव युक्ता खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में अंश गुप्ता, श्रृजना पारीक, मैत्री खत्री, वैरोनिका, रिया माथुर, मास्टर गर्ग व हरमीत कौर ने प्रस्तुतियां दी जिन्हे पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में रजत माथुर, जिनेन्द्र जैन, अध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल, मनोज चाण्डक, राजेश चांडक, पृथ्वीसिंह राठौड़, संदीप पारीक, संदीप गर्ग, दिनेश माथुर, देवेन्द्र शर्मा, चंपा शर्मा, ललिता माथुर, सुमन पारीक, नीलम गर्ग, अनिल गुप्ता सहित मोहल्लेवासी व होटल मरूधर पैलेस के स्टाफ उपस्थित था ।

Author