Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर (पश्चिम) विधायक जन सेवा केंद्र में मंगलवार को दिनभर रामा-श्यामा यामा का दौर चला। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने विधायक जेठानंद व्यास को दीपावली की शुभकामनाएं दी। विधायक ने सभी का मुंह मीठा करवाया और पांच दिवसीय दीपोत्सव की बधाई दी। इस दौरान व्यास ने कहा कि विधायक सेवा केंद्र के माध्यम से आमजन की समस्याओं की सुनवाई तथा इनके निस्तारण की दिशा में सतत कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने विधायक से मुलाकात की।

Author