Trending Now

बीकानेर,राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसाइटी, बीकानेर” के मीडिया प्रभारी “इंजीनियर रवि प्रकाश माथुर” द्वारा बताया गया कि सोसायटी द्वारा प्रति माह किये जा रहे सेवा कार्य के अंतर्गत, आज *राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, चोपड़ा कटला रानी बाजार* में सोसायटी द्वारा ₹ 20000/- की दवाईयां भेंट की गई। इस अवसर पर सोसायटी के ‌पदाधिकारी *इं सुशील कुमार डूडी, इं एम.एम. मूंधड़ा,इं कमलकांत सोनी, इं प्रवीण कुमार मित्तल* उपस्थित रहे।
सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं एम.एम.मूंधड़ा द्वारा स्वयं के स्तर पर रू 5000/-की दवाईयां अलग से भेंट की गई।*

मिडिया प्रभारी इं माथुर ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष की भांति सोसायटी इस वर्ष भी, 11 जनवरी को स्थानीय राजमंदिर मैरिज पैलेस, रानी बाजार में सोसायटी अपने सभी सदस्यों के साथ “शिशिर मिलन समारोह” मनाने जा रही है।

Author