Trending Now












बीकानेर,मोहता चौक संस्कृति पाटा में हुआ द पुष्करणाज फाउंडेशन के पोस्टर का लोकार्पण इस सुअवसर पर पधारे डूंगर कॉलेज के जूलोजिकल विभाग के HOD राजेन्द्र  पुरोहित ने पोस्टर का लोकार्पण किया उन्होंने ने कहा कि हमारी बीकानेर की संस्कृति रही है पुष्करणा सावा जिसमें सभी जाति के लोग एक साथ एक ही दिन में सामुहिक रूप से मिलकर विवाह के कार्य को सम्पन्न करते हैं सावे में विवाह करना हमारे बुजुर्गो की सोच रही कि समाज मे अर्थ व्यवस्था के साथ साथ जाति गंगा का एक साथ मिलना जुलना और समय व अर्थ का सदुपयोग सही तरीके से हो जाता था जिसका दूरगामी परिणाम समाज को मिल सके । कोलकाता से पधारे मनोज ओझा ने भी सावे पर अपने विचार रखें । संस्कृति पाटे के श्री बबला महाराजा ने संस्कृति पाटे की पहचान के बारे में लोगो से बताया । गौ धन मित्र के महेंद्र जोशी ने कहा कि द पुष्करणा फाउंडेशन के किशन पुरोहित की जीतनी भी प्रसंसा की जाये कम है उन्हें साफा व पगङी बांधने में महारत हासिल है अनेको अवार्डों से सम्मानित किशन पुरोहित हमारे बीकानेर की शान है सावे में तो उनको दुल्हा के साफे बांधने के लिए तो देश के कोने कोने से लोग बुलाते रहे है । सत्यनारायण जोशी,भागवत किंकर सुनील  व्यास ने सावे के आध्यत्मिक महत्व को बताया व अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया । संस्कृति पाटे के तरफ से सभी का धन्यवाद ज्ञायपित किया । मंच संचालन महेन्द्र जोशी ने किया ।

Author