Trending Now












बीकानेर,ऐसी ही बद्दतर स्थिति मेरे बीकानेर रूपी शहर के इन चार -पांच वार्डो की है, जहाँ देखो गंदगी की ढेरिया लगी हुई है, नाली, नाले ओवर फ्लो है, गंदगी की ढेरियो में पशु मंडरा रहे है, अभी पत्रिका कीतीन रोज पहले एक न्यूज में पूर्वी विधानसभा की गंदगी से स्टी ढेरियो की खबर थी, किन्तु मैं ये कहता हूँ कि पूर्वी विधानसभा से ज्यादा बद्दतर स्थिति पश्चिम विधानसभा में है और इसमें भी वार्ड 57,58,07,72,74 तो ऐसा महसूस होता है जैसे नगर निगम के परिसिमन में ही नहीं आते हो, वार्ड 7,57,58 के बॉर्डर एरिया पर स्वतंत्रता सेनानी ब्रजू भा के द्वार के ही नीचे खुला नाला जो किसी अप्रिय घटना को खुले निमंत्रण की चुनौती दे रहा है पास ही दो जगह गंदगी के ढेर, जहाँ पशु मंडरा रहे है पास ही पूर्व विधायक स्व. गोपाल जी जोशी के बंगले के ठीक पीछे गंदगी का ढेर (देखे छायाचित्र क्रमशः 1,2,3) इसी तरह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मी बाई दम्मानी, रघुनाथ सर कुआ, वार्ड 57 का इसी तरह वार्ड 58 के रामदेव जी मंदिर के पास रघुनाथ सर कुआ जहाँ 15 मिनट की वर्षात में पानी की वो स्थिति हो जाती है जैसे प्राचीन तालाब हो, और खाज में कोड का काम करते है मोहन जी व्यास के मकान से पश्चिम की और जा रहे सफील की तरफ नाले का पानी जाम होने की वजह से उसका गंदा पानी उल्टी दिशा में रामदेव जी के मंदिर के पास जमा होता है, इसी तरह वार्ड 7,57,58,74 में गैर कानूनी भवनो का संचालन भी इन वार्डो की गंदगी में चार चाँद लगाते है . l

Author