Trending Now

बीकानेर,नोखा उपखंड क्षेत्र में लगातार सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा पशु पक्षी हितार्थ कार्य आरंभ है। और विभिन्न तरह के पशु पक्षी हितार्थ कार्य जनसेवकों के द्वारा जारी है। इसी के तहत पवित्र चैत्र मास में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर जनसेवकों के द्वारा शान्ति वन नोखा में एवं शहर के चौक चौराहों पक्षियों के पानी पीने के लिए पालसीये लगाये। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि पशु पक्षियों की सेवा ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य है। पक्षी सेवा से बड़ा कोई ही सेवा का कार्य नहीं है।हमें नियमित बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों की सेवा जरूर करनी चाहिए। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी को अपने घरों की छत पर पक्षियों के पानी पीने के लिए दाने पानी की व्यवस्था करनी चाहिए और किसी भी प्यासे प्राणी की प्यास मिटाने से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य मालचंद सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सारस्वत, बीकानेर संभाग अध्यक्ष किशन तापड़िया महामंत्री कमल डागा जिला युवा अध्यक्ष अशोक सोनी,सचिव शिव नाई, प्रचार मंत्री महेश पारीक, नवरत्न पंचारिया दावा ग्राम अध्यक्ष रणजीत सिंह, पण्डित राधेश्याम महाराज, श्री गोपाल सोनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author