Trending Now




बीकानेर में प्रस्तावित सांईस म्यूज़ियम स्वर्गीय डॉ एचपी व्यास के नाम पर होगा। यह घोषणा केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने डॉ व्यास की स्मृति में आयोजित जन – श्रद्धांजलि सभा में की। उन्होंने अपनी शब्दांजलि के माध्यम से कहा कि डॉ व्यास जैसे प्रेरक व्यक्तित्व सदियों में कभी कभी आते हैं। डॉ व्यास से जुड़े अनेक संस्मरण प्रस्तुत करते हुए मेघवाल ने सुझाव दिया कि इसी तरह की एक श्रद्धांजलि सभा राजधानी दिल्ली में भी आयोजित की जानी चाहिए। इस हेतु उन्होंने अपनी तरफ से यथावश्यक सहयोग का भी आश्वासन दिया। उन्होंने इस अवसर पर एक गीत भी प्रस्तुत किया। शिववैली के पास स्थित ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय में आयोजित इस सभा में भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर ने डॉ व्यास को एक दिव्य प्रेरणा पुंज बताते हुए कहा कि वे देश के लिए पूरी तरह से समर्पित थे और उन्होंने अपनी कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं किया। उन्होंने डॉ व्यास के जीवन के कई प्रेरक उदाहरणों को प्रस्तुत करते हुए उनके बताए मार्ग के अनुसरण की बात कही। इस अवसर पर हैदराबाद से विशेष रूप से आए डॉ महादेव भट्ट ने डॉ एच.पी व्यास के साथ किए गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा कहा कि डॉ व्यास सरीखे विरले व्यक्तियों की इस देश को अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, डॉ विजय शंकर आचार्य ने कहा कि डॉ व्यास बहुत विराट शख्सियत थे और उन्होंने कभी अपनी शख्सियत का गुणगान या गुमान नहीं किया। ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एल बिश्नोई ने डॉ व्यास के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने इस जन श्रद्धांजलि सभा का संयोजन करते हुए कहा कि डॉ व्यास का व्यक्तित्व किसी महासागर से कम नहीं था। उनसे जितनी बार मिला, हर बार नई बातें व नए गुण सीखने को मिले। सभा के संयोजक रवि अग्रवाल ने डॉ व्यास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ व्यास के पुत्र डॉ सुधांशु व्यास ने अपने पिता के साथ बिताए ऐतिहासिक और सुनहरे पलों को शेयर किया। नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा के शहर उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव हर्ष, डॉ व्यास के भाई डॉ आर के व्यास, भाभी कमला देवी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के बीकानेर सी ओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, मघा फांउडेशन के लक्ष्मण मोदी, एम जी एस यूनिवर्सिटी के रविंद्र मंगल, करुणा इंटरनेशनल संस्था के ताराचंद बोथरा, मानव प्रबोधन प्रन्यास के घनश्याम साध, करिअर काउंसलर डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली, पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा, शिक्षक कांग्रेस के महेश सिंह तंवर, संवित् शिक्षण संस्थान के डॉ अभय सिंह टाक, आर्ट ऑफ लिविंग के मनीष गंगल, सेमूनो इंस्टीटयूट की डा नीलम जैन, सनराईज अकादमी के रमेश बालेचा, श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर के प्रभुदयाल गहलोत, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ की भंवरी देवी इत्यादि ने भी डा व्यास को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ व्यास द्वारा संचालित लर्निंग बाय डूंईंग टीम के गणेश सियाग, आलिया समेजा, मित्रवृंदा रंगा, रजनी, निकिता व्यास, देव सुथार, मधुसूदन सुथार, देवकिशन सुथार इत्यादि ने डॉ व्यास को शब्दांजलि देते हुए संकल्प प्रकट किया कि वे लर्निंग बाय डूंईंग मिशन को सदैव आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे। लर्निंग बाय डूंईंग के स्टूडेंट्स रोहिणीकांत खैरीवाल, नम्रता अग्रवाल, भव्या जैन, टिंकी सियाग, जाह्नवी
इत्यादि ने भी व्यास सर को शब्दों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
*************

वर्चुअली श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने भावों की अभिव्यक्ति दी देश दुनिया की हस्तियों ने

इस जन श्रद्धांजलि सभा को आनलाईन जूम लिंक के जरिए देश विदेश के अनेक लोगों ने देखा। इस अवसर पर बड़ी एल ईडी की व्यवस्था मंच पर की गई। अनेक शख्सियतों ने डॉ व्यास के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। डीआरडीओ की वर्तमान डायरेक्टर डॉ सीमा विनायक, इसरो के ओ पी एन कल्ला, सी डेक के डी जी देवाशीष दत्ता, एसएसपीएल के शुभेंदु सरकार, आर मुरलीधरन, ए के पुरी, डॉ आर के शर्मा, विशाखा भट्टाचार्य, बिट्स पिलानी के कृष्णा सारस्वत, सीरी पिलानी के शमीम, सुरेंद्रपाल, ट्राय न्यूयार्क के संजय मोंगें, हनीवेल, यू एस ए के सेम नवाज, गांधीनगर, गुजरात से पंकज गोदारा इत्यादि वर्चुअली इस सभा से जुड़े और अपने भावों को प्रस्तुत किया।
********************

4 पृष्ठ के विशेष बुलेटिन का किया लोकार्पण

ज्ञानायाम द्वारा चार पृष्ठ के बुलेटिन का प्रकाशन किया गया। शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल द्वारा संपादित एवं तैयार किए गए इस विशेष बुलेटिन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ विजय शंकर आचार्य, डॉ बी एल बिश्नोई, डॉ महादेव भट्ट, डॉ अभय सिंह टाक, आर के व्यास, डॉ सुधांशु व्यास, लक्ष्मण मोदी, घनश्याम साध, बजरंग सारण (हनुमानगढ़) इत्यादि ने किया। चार पृष्ठ के इस बुलेटिन में डा व्यास के जीवन व उपलब्धियों के बारे विस्तार से बताया गया है। इस बुलेटिन में देश के विभिन्न वैज्ञानिकों, समाज सेवियों, शिक्षकों व डा व्यास के अनुयायियों के विचारों का समावेश भी किया गया है।
**************
इस कार्यक्रम के संयोजक रवि अग्रवाल के नेतृत्व में युवाओं की टीम अनिल भार्गव, रामदेव प्रजापत, रामसुख कुमावत, मेघराज गहलोत, विरेन्द्र कच्छावा, शिव गहलोत, लोकेश राठौड़, विक्रम राठौड़, जस्साराम सियाग इत्यादि जुटे रहे। इसी वजह से मात्र दो दिन की तैयारी में सैंकड़ों लोगों ने इस श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की और डॉ व्यास को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डा व्यास के लर्निंग बाय डूंईंग किट की प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा डॉ व्यास की मुख्य बातों के फ्लेक्स पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए।

Author