









बीकानेर,पोकरण – भादवा सुदी दशमी को आशापुरा के मंदिर मेँ लगने वाले मेले मेँ बीकानेर से सेकड़ो की तादात मेँ भक्त जन जहाँ पैदल चलकर अष्टमी के दिन आशापुरा मंदिर पोकरण दरबार मेँ धोक दी, वही अनेको माता के भक्त बसों, रेल व निजी साधनों से अष्टमी नवमी के दिन हर वर्ष की भांति पोकरण मंदिर पहुँचे हैँ, आशापुरा धर्मशाला ट्रस्ट पोकरण के अध्यक्ष राजेश बिस्सा व कोषाध्यक्ष गिर्राज बिस्सा ने बताया कि दशमी के दिन माता के भक्त बड़ी तादात मेँ दोपहर 12 बजे की विशेष आरती के बाद जात झड़लो का कार्यक्रम एक धार्मिक मान्यता के तहत करते हैँ जिसमे पुष्करना ब्राह्मण समाज की उप जाति बिस्सा के अलावा अन्य जातियाँ के लोग भी इस रिवाज़ को यहां संम्पन्न करते हैँ l राजकुमार व्यास ने बताया कि बीकानेर व अन्य स्थानों से पधारे माता के भक्त सामूहिक रूप से यहां मंदिर प्रांगण मेँ कढ़ाई का परसाद भी बनाते हैँ यह परशादी ग्रहण पश्चात हीं भक्तगण पोकरण से रवानगी लेते हैँ
