Trending Now




बीकानेर,रफ़ी कला केंद्र की ओर से आज दिनांक 12 अक्टूबर को शाम को 5:00 बजे अपने कार्यालय भवन में पार्श्व गायक और फ़िल्म अभिनेता किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम …. दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया …. आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी और सिंगर मुनव्वर रफ़ी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत कला प्रेमी और समाजसेवी श्रीमान मुकुल जी झाम ने कार्यक्रम में किशोर दा की फोटो पर माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता और संगीत कला प्रेमी जनाब अनवर अजमेरी साहब मैं दीप जला करके इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान जनाब साबिर की पावड समाजसेवी एवं संगीत कला प्रेमी और जनाब इरशाद की गोरी संगीत कला प्रेमी और श्रीमती मंजू गोस्वामी कांग्रेस की नेता एवं संगीत कला प्रेमी , श्रीमान डॉक्टर देवदत्त दुबे संगीत कला प्रेमी, श्रीमान अशोक जी सोनी संगीत कला प्रेमी , जनाब आमिर मास्टर जी संगीत कला प्रेमी , श्रीमान रोमी राज कार्यक्रम में विशेष मेहमान थे ओर इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी ने दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया गाना गाकर के कार्यक्रम में रंग जमाया सिंगर मुनव्वर रफ़ी ने यह शाम मस्तानी जनाब अनवर अजमेरी ने ओ मेरी हंसिनी कहां उड़ चली, डॉ राकेश रावत ने आज मदहोश हुआ जाए रे , अरुण जोशी ने मेरे नैना सावन भादो , नवल गोयल ने मेरे दिल ने तड़प कर जब नाम तेरा पुकारा , जवाहर जोशी ने मीत ना मिला रे मन का मंजू गोस्वामी ने खिलते हैं गुल यहां मिलते हैं अपनी सुरीली आवाज़ में गाने गाऐ इसके अलावा कार्यक्रम में कलाकार अशोक सोनी, निहारिका गर्ग , गोपिका सोनी, हेमलता तिवाडी, शैलेंद्र चौहान , सिराजुद्दीन खोकर आदि गायक कलाकार अपनी आवाज़ में किशोर दा के गाने गाने गए और इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमान अरुण जी जोशी ने किया धन्यवाद

Author