बीकानेर,विक्रम संवत 1444 अश्विन शुक्ला सप्तमी को जगत जननी माँ करणी का जन्म हुआ था।आज अश्विन शुक्ला सप्तमी मंगलवार को माँ करणी का 634 वा जन्मदिवस हर्षोल्लास के मनाया जायेगा।माँ करणी के जन्मोत्सव पर पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जायेगी जो करणी माता मंदिर से शुरू होकर तेमड़ाराय मन्दिर व तेमड़ाराय मन्दिर से करणी माता मंदिर तक आयेगी। शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी।
मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराजसिंह बारठ ने शोभायात्रा के आरंभ होने की जानकारी देते हुए बताया कि पहलीबार 1956 में करणी माता के जन्मोत्सव पर निकाली गई थी जो अबतक प्रतिवर्ष निरन्तर जारी है।इस शोभायात्रा की एक झलक पाने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु देशनोक आते है।स्थानीय पुलिस प्रशासन व मन्दिर प्रन्यास द्वारा संयुक्तरूप से सभी प्रकार की सुरक्षात्मक प्रबन्ध किए जाते है।शोभायात्रा में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा के विशेष पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा।
गौरतलब है कि शोभायात्रा के दौरान “सांवली” के दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है।माँ करणी के चीलरूप को स्थानीय भाषा मे सांवली कहा जाता।