
बीकानेर। रासीसर में आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि क़े रूप में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मौजूद रहे ओर गाँव के सरपँच महोदय उदाराम मेघवाल कि अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन हुआ विधायक महोदय का सरपंच उदाराम व महावीर जालप , राजेन्द्र के द्वारा साफ़ा व माला पहनाकर ग्राम पंचायत क़ी तरफ़ से स्वागत किया गया ।सोहनलाल जालप के द्वारा सरपंच महोदय का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया सभा में मोजूद जयप्रकाश दूबे का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया ग्राम सभा में लोगो की समस्याओं का निपटारा किया गया ओर कुम्हारों के मोहल्ल में शिविर लाइन का कार्य सरपँच व विधायक दोनो की उपस्थिति में शुरू करवाया । विधायक ने सरपंच साहब के कार्य की परसंसा की । इस कार्यक्रम में लिखमिराम जालप, रतनलाल जालप, टिकूराम मेघवाल, भूराराम मेघवाल, मानकलाल जालप आदि लोग मोजूद रहे कार्यक्रम का मंच संचालन महावीर जालप ने किया ।