Trending Now




बीकानेर,राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वित्त एवं विनियोग विधेयक की चर्चा के जबाव में नोखा क्षेत्र के लिए दो सौगात दी हैं। जिसके तहत उप स्वास्थ्य केन्द्र भादला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है और नोखा नगरपालिका में सीवरेज समस्या के समाधान की घोषणा की गई है।

विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भादला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग इसी विधानसभा सत्र में 2 मार्च को तारांकित प्रश्न के माध्यम से थी। जिसको आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कर दिया। जिससे भादला व आस-पास के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नोखा सहित 9 क्षेत्रो में 1000 करोड़ की लागत से सीवरेज व अन्य कार्य करवाने की घोषणा की है। इसके लिए पिछले तीन साल से लगातार मांग की जा रही थी। इसी विधानसभा सत्र में 15 फरवरी को नोखा शहर में नहरी पानी से जलापूर्ति करवाने और गंदे पानी की निकासी के लिए दो एसटीपी व एक एसपीएस बनाने की मांग की गई थी।

Author