Trending Now

 

 

 

बीकानेर,माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह का आगाज शुक्रवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में हुआ। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि समारोह में बांदीकुई विधायक भागचन्द सैनी का मुख्य आतिथ्य रहा। उद्घाटन समारोह में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, बीसूका चूरू अध्यक्ष आशाराम सैनी, कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, कालूराम भाटी, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद गढ़वाल का विशिष्ट आतिथ्य रहा। तीन दिवसीय ‘गौरव गाथाÓ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह के प्रथम दिन योगी श्री शिवसत्यनाथजी महाराज एवं श्रीश्यामसुंदरदासजी महाराज का सान्निध्य रहा। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तथा समाज के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक भागचन्द सैनी ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं एवं समाजरत्नों का सम्मान करना समृद्ध समाज की पहचान है। हम सभी सामाजिक बंधुओं का दायित्व है कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें मंच प्रदान करें। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी ने कहा कि तीन दिवसीय गौरव गाथा माली सैनी समाज रत्न समारोह समाज में प्रेरणा बने तथा शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में भी समाज एकजुटता के साथ कार्य करे तो निश्चित रूप से समाज और भी सुदृढ़ बनेगा। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने भी प्रेरक उद्बोधन से प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाया। प्रथम दिवस समाजसेवा रत्न सम्मान प्रदान किए गए तथा दिवंगत समाजसेवियों का भी स्मरण कर उनके परिजनों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेघराज टाक, नंदकिशोर गहलोत एवं राघव सोलंकी द्वारा किया गया।
*प्रतिभा रत्न श्रेणी सम्मान 13 सितम्बर को*
में वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में 10वीं/12वीं में 75त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं। कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्तर पर टॉपर। राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी। महिलाएं व युवा जिन्होंने हैंडीक्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर, डिजाइनिंग, कंप्यूटर शिक्षा आदि क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल की है। वे व्यक्ति जो वर्तमान में सरकारी सेवाओं, डॉक्टरी, वकालत या अन्य पेशेवर क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज और देश का गौरव बढ़ाया है।

Author